गंगाशहर क्षेत्र में सांड की वजह से हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा नोखा रोड़ माणक गेस्ट के सामने हुआ। जहां सुबह 8 बजे भीनासर लखारा गली निवासी कैलाश पुत्र सोहनलाल लखारा मोटरसाइकिल में घर से रवाना हुआ नोखा रोड़ पर अचानक सामने आए सांड से टकरा गया। इसी दौरान आ टैक्सी आ रही थी, जिसकी चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण के अनुसार पीबीएम में दौराने इलाज उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात टैक्सी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसकी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि शहर के मुख्य मार्गों सहित मुख्य बाजार आवारा पशुओं से भरे पड़े है, परंतु निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण हादसे हो रहे है और लोग अपनी गंवा रहे है। नोखा रोड पर तो आवारा पशुओं के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती है।