प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण
परफाॅर्मेंस इडेंक्स में देश में आठवें स्थान पर रहा बीकानेर
बीकानेर, 16 जून। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की परफाॅर्मेंस इंडेक्स में जिले को राष्ट्रीय स्तर पर आठवां तथा राज्य स्तर पर पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सभी पेरामीटर्स में पर जिले के लगभग सभी ब्लाॅक्स द्वारा बेहतरीन कार्य किया गया है। जिसकी बदौलत यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक जिले में कुल 49 हजार 62 आवासों की स्वीकृति जारी की गई, जिनमें से 44 हजार 94 आवासों का निर्माण अब तक पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा इसकी नियमित समीक्षा की जाती रही, इसकी बदौलत जिले को यह उपलब्धि हासिल हुई है। वहीं लाभार्थियों के अपने घर का सपना साकार हुआ है। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों और उनकी टीम के कार्यों की सराहना की है।