बीकानेर, 16 जून। विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के कारण गुरूवार को सुबह 7 बजे से 10.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि ऊनमण्डी, पूगल रोड पुलिया सरकारी अस्पताल, एमपी काॅलोनी सेक्टर (1-17), भीमनगर, राजीव नगर रामपुरा गली न. (1-20), कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओडों का मौहल्ला, रेलवे वर्कशाॅप, करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया, कानासर गांव, बीकाजी इण्डस्ट्रीज, रंगोली फेक्ट्री, आरसीडीएफ फेक्ट्री, काजरी आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।