बीकानेर: छोटे मध्यमवर्ग व्यापारियों की कमर तोड़ दी "कोरोना-लॉकडाउन" ने:-आनंद गुप्ता

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेरSFAन्यूज़ :-

लघु व्यापार संघ के अध्यक्ष गुप्ता ने बताया की छोटे मध्यम वर्ग के लघु व्यापारियों को कोरोना काल में लॉकडाउन लगने से उनकी हालत काफी चिंताजनक बन गई है।

कई छोटे व्यापारियों का किराया निकालना मुश्किल हो रहा है पिछले कोरोना लॉकडाउन में कुछ मार्केट वालों ने किराया माफ किया था मगर इस बार अभी तक कोई भी व्यापार मंडल या किसी प्रकार के मार्केट वालों ने इसकी घोषणा नहीं की है इस वजह से व्यापारी भी काफी चिंताजनक स्थिति में है और कुछ व्यापारियों ने छोटे-छोटे लोन ले रखे हैं!

जिस वजह से वह काफी परेशान हैं और बिजली बिल की मार व अन्य किस्तों की मार व्यापारियों की सीधे-सीधे रूप में मार कर रही है सरकार को यह ध्यान देना चाहिए चाहे केंद्र सरकार और राज्य सरकार लघु छोटे व्यापारियों को इस गंभीर स्थिति से निकालने के लिए उन्हें बिजली का बिल और अन्य किसी प्रकार के लोन की किस्तों में उनकी सहायता करनी चाहिए उन्हें किसी किसी रूप में राहत पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए यह देखने को मिल रहा है कि सरकार अभी तक इन व्यापारी की ओर ध्यान नहीं दे रही है।

हम सरकार मुख्यमंत्री को पहले भी ज्ञापन के मार्फत यह ज्ञात कराया था कि छोटे व्यापारियों पर काफी प्रेशर पड़ रहा है इस वजह से कुछ व्यापारियों में हीन भावना जाग रही है जिससे जल्दी दूर करना होगा उन्हें कोई राहत का पैकेज की घोषणा करके या उन्हें सीधे सीधे तौर पर फायदा पहुंचे सरकार को इस तरह का कदम उठाना चाहिए।

देश का किसान हो या लघु व्यापारी यह देश की रीड है इन्हें किसी प्रकार से नुकसान ना हो इस बात का ध्यान रखना चाहिए राज।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*