बीकानेर:बीकानेर स्टेशन से ये गाड़िया हुई रद्द

0
बीकानेर बुलेटिन





कम यात्री भार के कारण निम्नलिखित रेलसेवाएं रद्द/फेरों में कमी रहेंगी-उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार: -

रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाडी सं. 04740, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 15.05.2021 से आगामी आदेश तक।
2. गाडी सं. 04739, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल दिनांक 16.05.2021 से आगामी आदेश तक।
3. गाड़ी सं. 02463, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल दिनांक 19.05.2021 से आगामी आदेश तक।
4. गाडी सं. 02464, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 20.05.2021 से आगामी आदेश तक।
5. गाड़ी सं. 04811, सीकर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 19.05.2021 से आगामी आदेश तक।
6. गाड़ी सं. 04812, दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर स्पेशल दिनांक 19.05.2021 से आगामी आदेश तक।
7. गाड़ी सं. 09711, जयपुर-भोपाल स्पेशल दिनांक 16.05.2021 से आगामी आदेश तक।
8. गाड़ी सं. 09712, भोपाल-जयपुर स्पेशल दिनांक 17.05.2021 से आगामी आदेश तक।
9. गाड़ी सं. 04823, जोधपुर-रेवाड़ी स्पेशल दिनांक 16.05.2021 से आगामी आदेश तक।
10. गाड़ी सं. 04824, रेवाड़ी-जोधपुर स्पेशल दिनांक 16.05.2021 से आगामी आदेश तक।

फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 02478, जयपुर-जोधपुर स्पेशल दिनांक 17.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 02477, जोधपुर-जयपुर स्पेशल दिनांक 17.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 02964, उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल दिनांक 16.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, शुक्र व रविवार को संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 02963, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर स्पेशल दिनांक 17.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम, बुध व शनिवार को संचालित होगी।
5. गाड़ी संख्या 04819, भगत की कोठी-साबरमती स्पेशल दिनांक 16.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध व रविवार को संचालित होगी।
6. गाड़ी संख्या 04820, साबरमती-भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 18.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल व शुक्रवार को संचालित होगी।
7. गाड़ी संख्या 04803, भगत की कोठी-साबरमती स्पेशल दिनांक 17.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम व गुरुवार को संचालित होगी।
8. गाड़ी संख्या 04804, साबरमती-भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 16.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध व रविवार को संचालित होगी।
9. गाड़ी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल दिनांक 15.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, गुरु व शनिवार को संचालित होगी।
10. गाड़ी संख्या 04728, दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल दिनांक 16.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध, शुक्र व रविवार को संचालित होगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*