स्पुतनिक वैक्सीन का रेट हुआ तय,अगले हफ्ते से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी

0
बीकानेर बुलेटिन



नई दिल्ली: रूस की स्पुतनिक वी कोविड वैक्सीन की कीमत भी तय कर दी गई है. भारत में स्पुतनिक वैक्सीन की कीमत 948 रुपये होगी. वैक्सीन पर 5 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा. पिछले महीने डीसीजीआई ने स्पुतनिक वी के उपयोग को मंजूरी दी थी. डॉ. रेड्डीज लैब ने कहा, लोकल सप्लाई शुरू होने के बाद कीमत कम हो सकती है. 


देश में आज पहली बार विदेशी वैक्सीन लगी है. हैदराबाद में स्पुतनिक की पहली डोज डॉ रेड्डीज लैब के कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सपरा को दी गई.


अगले हफ्ते से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी स्पुतनिक वी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि कोविड महामारी के खिलाफ रूस की वैक्सीन स्पुतनिक वी अगले सप्ताह की शुरूआत में देशभर के बाजारों में उपलब्ध होगी. सरकार की ओर से यह घोषणा रूस से हैदराबाद में स्पुतनिक वी वैक्सीन की 150,000 खुराक की पहली खेप पहुंचने के 12 दिन बाद सामने आई .


स्पुतनिक वी को रूस के गामालेया नेशनल सेंटर द्वारा विकसित किया गया है. यह भारत में ऐसे समय में इस्तेमाल होने वाला तीसरा टीका होगा, जब देश दूसरी लहर की चपेट में है, जो कि काफी खतरनाक है. इस बीच भारत में टीकों की मांग काफी बढ़ गई है.


यह भारतीय बाजार में तीसरी वैक्सीन होगी. इससे पहले पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से कोविशील्ड जबकि हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की ओर से विकसित कोवैक्सीन भारतीय नागरिकों के लिए बाजार में आ चुकी है. 91.6 प्रतिशत की प्रभावकारिता के साथ, स्पुतनिक वी दुनिया में कोविड के खिलाफ पहली वैक्सीन है. द लांसेट में प्रकाशित नैदानिक परीक्षण डेटा ने संकेत दिया कि वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी प्रतीत होती है.

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*