वृक्ष प्राणवायु के असीम स्रोत- मेहरा, संभागीय आयुक्त कार्यालय में हुआ वृक्षारोपण

0
बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 25 मई। पुलिस विभाग द्वारा मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने कहा कि 'वृक्ष अमूल्य हैं। ये प्राणवायु का असीम स्रोत हैं। इनका सरंक्षण करना हमारा दायित्व है।' उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा संचालित इस मुहिम की सराहना की। आई.जी. बीकानेर रेन्ज प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि कोरोना काल में जब एक ओर ऑक्सीजन की कमी के कारण हालात कठिन हैं, इस समय वृक्षारोपण की मुहिम निश्चित रूप से एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने इस मुहिम को लाभदायक बताया तथा आमजन को इससे जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर  नीम, शीशम, गुलमोहर, शहतूत व सरीस के कुल 25 पौधे लगाए गए तथा जवानों द्वारा इस इनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं सतर्कता) अन्तरसिंह श्योराण , पुलिस निरीक्षक इकबालसिंह ,जितेंद्र स्वामी, बलवंत बेनीवाल, लक्ष्मणराम जाणी, हैड कानि. नानूराम नायक , रामकुमार, अमरजीत आचार्य, मोहनलाल, भवंरसिंह खिडिया, गोपाल जोशी, वन विभाग के विजेन्द्र सिंह जोरा, पुलिस लाईन के चरणसिंह, धर्माराम धुँधवाल व पुलिस लाईन बीकानेर के जवानों का विशेष योगदान रहा।

मघाराम ने लिया संकल्प

कार्यालय संभागीय आयुक्त बीकानेर के बाहर पिछले 20 वर्षों से साईकिल पंचर की दुकान संचालित करने वाले मघाराम ने वृक्षारोपण अभियान से प्रेरित होकर 2 पेड़ लगाए व उन्हें पालने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*