बीकानेर, 19 मई। रसद विभाग के कार्मिकों, राशन डीलरों, पेट्रोल पम्प तथा एलपीजी गैस एजेंसियों के हाॅकरों एवं संविदा कार्मिकों, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद और खाद्य सुरक्षा गेहूं की आपूर्ति में लगे एफसीआई के अधिकारियों-कर्मचारियों, उपभोक्ता मामले विभाग, विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ और राजस्थान राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के कार्मिकों के कोविड वैक्सीनेशन विशेष शिविर गुरुवार को प्रातः 9.30 बजे से राजकीय फोर्ट डिसपेंसरी (राजकीय शहीद मेजर जेम्स थाॅमस प्राइमरी स्कूल परिसर) में आयोजित होगा। जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि सभी संबंधित विभागों, संस्थाओं के कार्मिकों एवं प्रतिनिधियों को शिविर स्थल पहुंचने के लिए कहा गया है। साथ ही शिविर स्थल पर कोविड एडवाइजरी की पालना (मास्क लगाना तथा सोशल डिसटेंसिंग रखना) सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को होगा रसद विभाग के कार्मिकों, राशन डीलरों, पेट्रोल पम्प और एलपीजी गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों का वैक्सीनेशन
May 19, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags