बीकानेर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन में रेलगाडिय़ों की आवाजाही बंद होने से कुलियों पर लॉकडाउन का असहनीय बोझ आ गया। ऐसे में सेठ तोलाराम सुराणा ट्रस्ट कुलियों की मदद के लिए आगे आया।
भाजपा के शहर जिला उपाध्यक्ष व ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर भाजपा की ओर से चलाए जा रहे सेवा संगठन सप्ताह के तहत आज केन्द्रीय अर्जुनराम मेघवाल की प्रेरणा पर आज सेठ तोलाराम सुराणा ट्रस्ट ने कुलियों को राशन किट, सेनेटाइजर, मास्क आदि का वितरण किया।