बीकानेर में कोरोना लगातार कम हो रहा है। वहीं 18+ आयु वर्ग में वैक्सिनेशन को लेकर काफी खिंचतान चल रही है। राजस्थान में ही डोज कम उपलब्ध होने के कारण इसका असर हर जिले में देखने को मिल रहा। बीकानेर में 18+(18-44) आयु वर्ग के लिए कोरोना डोज उपलब्ध नहीं है।
विगत दो दिनों से बीकानेर में 18+ में कोरोना वैक्सीन नहीं हो पा रहा है। अभी डॉ. राजेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर में सोमवार को केवल 45+ आयु वर्ग में वैक्सिनेशन होगा। वहीं इनकी अलग-अलग जगहों पर COVISHIELD और Covaxin डोज लगेगी। 18+ आयु वर्ग के लिए नहीं ऑपन होगा ऑनलाइन स्लाॅट। आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट के लिए इंतजार ना करें।