नोखा थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दी कि कुछ लोगों ने उसको उठाकर गाड़ी में ले जाकर उसके साथ बारी बारी दुष्कर्म किया उनके साथ कुछ और लोग भी थे। नोखा पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच सीओ नेमसिंह चौहान कर रहे है। पुलिस के अनुसार महिला ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि नोखा के वार्ड नंबर 5 निवासी मुलचंद, जगदीश पुत्रगण अमराराम, संतोष पत्नी रामलाल, जितेन्द्र भार्गव पुत्र रामलाल, ओडिंट लाडनू निवासी सीता, बजरंग उसे गाड़ी में डालकर ले गए और बारी-बारी से बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।