जोधपुर शहर के निकट स्थित धवा के दादासर गांव में रहने वाले बीपीएल और एपीएल परिवार को पिछले तीन माह से राशन सामग्री नहीं मिली है। ये लोग आज सुबह पंचायत समिति के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हेें राशन सामग्री नहीं मिलने से भूखों मरने की नौबत आ गई है। इस बाबत एक ज्ञापन भी जिला कलेक्टर के नाम सौंपा गया है।
धवा पंचायत समिति के उत्तेसर राजस्व ग्राम दादासर में रहने वाले फरसाराम, लिक्षमणराम, मोटाराम, लिखमाराम, भगाराम सहित गांव की कई महिलाओं ने पंचायत समिति के बाहर प्रदर्शन के साथ धरना दिया। तीन माह से इन लोगों को राशन सामग्री नहीं मिली। आज से राशन सामग्री की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर बीपीएल एवं एपीएल के 70-80 परिवार लोग रहते है। मगर उन्हें राशन सामग्री नहीं मिल पाई है। फिलहाल ग्रामीणों की भूख हड़ताल जारी है। अभी तक किसी अधिकारी ने ग्रामीणों की सुध नहीं ली है।