नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए बीकानेर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले में ऑपरेशन प्रहार के तहत् नशे के कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान जारी है। जिसके तहत् नाल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें एक लग्जरी गाड़ी से 27000 नशीली टेबलेट बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। नाल सीआई विक्रम सिंह चारण ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना मय जाप्ते ने राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक लग्जरी कार को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से 27000 ट्रामाडोल टेबलेट मिली। इस पर कार में सवार सुरेश, गोपीलाल, सुरेशसिंह को गिरफ्तार किया गया। नाल पुलिस इन तस्कारों से पूछताछ में जुटी है। बताया जा रहा है कि यह तीनों तस्कर जालौर जिले के है।थानाधिकारी विक्रम सिंह श्री जगदीश कुमार एएसआई श्री हरवीर सिंह कॉन्स्टेबल श्री रमेश कॉन्स्टेबल श्री जगदीश कुमार कॉन्स्टेबल रामकुमार ड्राइवर टीम ने कारवाई को अंजाम दिया।