बीकानेर:बीकानेर नगर स्‍थापना दिवस पर “डागले किन्‍ना उडै…” मचा रहा है धूम, हुआ लॉन्च

1
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर @ बीकानेर नगर स्‍थापना दिवस पर इस बार भी कोरोना महामारी का ग्रहण लगा है। इस मायूसी के दौर में नामचीन गीतकार व गायक नवदीप बीकानेरी के नए गीत “डागले किन्‍ना उडै…” ने धूम मचा दी है। गीत में ठेठ बीकानेरी बोल के साथ आखातीज पर होने वाली पतंगबाजी के नजारे को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया गया है।

बीकानेर स्थापना दिवस पर ये देखें 

 
यह गीत बुधवार को धरणीधर मंदिर परिसर से लॉंच किया गया। इसके साथ ही इस गीत के बोल लोगों के स्‍मार्टफोन पर गूंजने लगे। इस गीत से छतों पर पतंगबाजी करने वालों के चेहरों पर रौनक दुगुनी कर दी। मोबाइल से निकलकर गीत डीजे पर भी धमक उठा। आपको बता दें कि नवदीप बीकानेरी के भक्ति भाव से ओत-प्रोत भजनों के अलावा पैरोडी गीत भी खूब पसंद किए जाते हैं।

डागळे किन्ना उड़े टाइटल से यह राजस्थानी गीत नवदीप बीकानेरी ने लिखा और गाया है। गोविंद सारस्वत के जीजीवाला ग्रुप द्वारा इसे लॉन्च किया है। वहीं, महेश प्रजापत के डायरेक्शन में नवदीप बीकानेरी, गोविंद सारस्वत, सूर्या, विशाल आदि पर इसे फिल्माया गया है।

गीत के विमोचन के दौरान नवदीप बीकानेरी, दुर्गाशंकर आचार्य, कैलाश आचार्य, मालचंद सुथार, केसी ओझा, शैलेश, नानसा, पुरुषोतम आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

1Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*