बीकानेर सदर थाना पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में फरार चल रहे आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया है। एसएचओ सत्यनाराय गोदारा ने बताया कि डीटीएम फोर्टिस अस्पताल में काम करने के दौरान साहिल ने चार-पांच रेमडेसिविर इंजेक्शन वरदान हास्पिटल में नर्सिंगकर्मी अनिल जाट को दिए थे। साहिल को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि वह इंजेक्शन कहां से और कैसे लेकर आया।वरदान हॉस्पिटल का मालिक डॉ. सिद्दार्थ असवाल भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। अभियुक्त अनिल ने वरदान हॉस्पिटल से ही करीब 25 इंजेक्शन लिए थे। गौरतलब है कि पुलिस ने पांच मई को घड़साना निवासी चौधरी लैब में नर्सिंग स्टॉफ संदीप नायक, बल्लभ गार्डन निवासी जीवन रक्षा हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर हेल्पर रमेशसिंह, नोखा निवासी बेस्ट हेल्थ केयर में नर्सिंगकर्मी महेन्द्र बिश्नोई व वरदान हॉस्पिटल में नर्सिंगकर्मी अनिल जाट को गिरफ्तार कर चार इंजेक्शन बरामद किए थे।अभियुक्तों ने इंजेक्शन 14 से 24 हजार रुपए में बेचे। पुलिस रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लायर का पता लगाने में जुटी हुई है।