बीकानेर, 22 मई। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को डॉ तनवीर मालावत अस्पताल में कोरोना का चिरंजीवी योजना से इलाज का शुभारम्भ किया ।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की इस महती योजना पर प्रकाश डाला तथा सभी से इस योजना से जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सन्देश को आमजन तक पहुँचाया कि चाहे राजस्थान सरकार का सारा बजट खर्च हो जाए, राजस्थान के किसी भी नागरिक को स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कोरोना में राज्य सरकार द्वारा उठाये गए कदमों की भी विस्तार से जानकारी दी।
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि सरकारी चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों में भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के माध्यम से उपचार हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने योजना के तहत कवर होने वाले रोगियों को चिन्हित निजी चिकित्सायों में भी उपचार करवाने की सुविधा दी है।
उन्होंने डाॅ.तनवीर मालावत के सामाजिक सरोकार में दिए योगदान की सराहना की और कहा कि आपने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की सोच के अनुरूप सभी को स्वास्थ्य सेवाएं देने का लक्ष्य तय किया हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह चिकित्सालय यहां भर्ती होने वाले रोगियों को इस योजना का लाभ दिलाने में सहायक सिद्ध होगा।
उच्च शिक्षा मंत्री ने योजना की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि राज्य में दोबारा श्री अशोक गहलोत की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री ने निरोगी राजस्थान की घोषणा थी। इसी के तहत उन्होंने राज्य के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य बीमा कवरेज उपलब्ध कराने के लिए मजदूर दिवस के दिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ किया था। इस योजना से जुड़े व्यक्ति को सामान्य बीमारियों में 50 हजार तथा गंभीर बीमारी में 4.50 लाख का उपचार निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना में लाभार्थी के भर्ती होने से 5 दिन पूर्व तथा डिस्चार्ज होने के 15 दिन पश्चात तक का खर्चा शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि बीकानेर में इस चिकित्यालय में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पैकेज एवं प्रोसिजर के अनुसार निःशुल्क उपचार प्राप्त किया जा सकता है। राज्य में भामाशाह कार्ड अथवा जन आधार कार्ड धारक परिवारों को स्वतः ही इस योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए के लाभार्थी), सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों, राज्य सरकार के विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिक तथा राज्य के लघु-सीमान्त कृषकों का बीमा निःशुल्क किए जाने का प्रावधान है। इन चार श्रेणियों में नहीं आने वाले परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 850 रूपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष का प्रीमियम देना होगा।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढाकर 31 मई किया गया है। जिन लोगों ने 30 अप्रेल तक पंजीकरण करवा लिया है उन्हें एक मई से योजना का लाभ मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि 31 मई तक पंजीकरण करवाने वालों को पंजीकरण की दिनांक से और उसके बाद पंजीकरण करवाने वालों को एक अगस्त से इस योजना का लाभ मिल पाएगा।
अस्पताल के निदेशक व वरिष्ठ सर्जन डॉ तनवीर मालावत ने उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए उनको आश्वस्त किया कि अस्पताल इस आपदा की घडी में सरकार को हर संभव सहयोग करेगी तथा कोरोना महामारी के इलाज से लेकर टीकाकरण तक सरकार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम करेगी तथा आम जन को स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नहीं आने देगी। रेडक्रॉस सोसाइटी के विजय खत्री द्वारा धन्यवाद् ज्ञापित किया गया तथा कार्यक्रम में सलीम सोढा आदि उपस्थित थे। साथ ही अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेंद्र पूनिया, कोरोना कोरोना टीम के डॉ डेनिस पीयर्स, डॉ सुभाष चंद्र,डॉ विजय शांति बांठिया, डॉ हेमंत व्यास व अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अनीस मालावत ने भी शिरकत की।
इससे पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री ने चिकित्सालय में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा का चिकित्सालय में शुभारंभ किया और अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की कुशलक्षेम भी पूछी तथा उन्हें सरकार की ओर से हर प्रकार की सहायता देने का आश्वासन देते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की मंगल कामना की