बीकानेर -22 मई। कलक्टर नमित मेहता के आदेशानुसार समस्त केमिस्ट (मालिक/भागीदार) फार्मासिस्टों के वैक्सीनेशन के लिए आरसीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता द्वारा तय किया गया है कि जल्द ही वैक्सीनेशन के लिए कैम्प लगाया जाएगा। बीकानेर डिवीजन कैमिस्ट्स एसोसिएशन के सचिव किशन जोशी, प्रवेश जोशी ने बताया कि वैक्सीनेशन कैम्प के लिए स्वयं का नाम, फर्म का नाम, मोबाइल नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि, अपना आईडी कार्ड (आधार कार्ड साथ में लाना होगा) रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है। जोशी ने बताया कि लिस्ट के आधार पर तहसील मुख्यालयों [श्रीडूंगरगढ़, नोखा, लूणकरणसर, श्रीकोलायत, बज्जू, छत्तरगढ़, खाजूवाला] पर भी वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैमिस्ट्स से कहा गया है कि जिसे भी वैक्सीनेशन कराना है वे उपर्युक्त डीटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं उसके बाद विभाग द्वारा वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाएगा जो विभाग द्वारा कैम्प के माध्यम से लगवाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए किशन जोशी (सचिव) मो. 9829217085, प्रवेश जोशी मो. 8005725868 [वाट्सएप्प] पर सम्पर्क किया जा सकता है।