बीकानेर। डेरा सच्चा सौदा द्वारा कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में चलाए गए फलाहार वितरण व सेल्यूट कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर भी सेवा कार्यक्रम चलाया गया। मनोज भाटिया की जानकारी अनुसार यह ग्यारवा सेवा कार्य है। राजकुमार भाटिया ने बताया कि सेवादारों ने शहर के विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिस के जवानों को फलाहार भेंट करने के बाद नींबू पानी पिलाया गया। इस सेवा कार्य में राजकुमार इंसा, ब्लॉक प्रभारी बलकरण सिंह, महावीर, हरबंश, सुधीर, जगजीत, कुलदीप इंसा, मनोज भाटिया आदि शामिल रहे।