बीकानेर, 30 मई। औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे जिले के कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ ओ.पी. चाहर ने कोविड वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संख्या 4 में लगवाई। नर्सिंग कर्मी द्वारा उन्हें को-वैक्सीन का शॉट दिया गया। डॉ चाहर ने यूपीएचसी का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उन्होंने टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए कार्मिकों की सराहना की। डिस्पेंसरी प्रभारी डॉ जिबरान द्वारा क्षेत्र में चल रहे घर-घर सर्वे अभियान, सैम्पलिंग तथा टीकाकरण की प्रगति से अवगत कराया गया। नर्सिंग अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि यूपीएचसी 4 पर अब तक 13000 से ज्यादा का कोविड वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि यूपीएचसी संख्या 4 ने को-वैक्सीन के स्थाई केंद्र के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। डॉ चाहर ने तुरंत प्रभाव से कोविड-19 सैंपलिंग व ब्लैक फंगस सर्विलांस बढ़ाने तथा बच्चों में संक्रमण पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लेखाकार मनोज गोयल व पीएचएम तपन व्यास सहित कार्मिक उपस्थित रहे।