बीकानेर में शनिवार को बंपर वेक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है । विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर से वेक्सीन का लॉट शुक्रवार को बीकानेर पहुंच गया जिस पर शनिवार को 18+के वेक्सीनेशन केम्प 18 जगहों पर लगेंगे । जिसकी ऑनलाइन बुकिंग स्लॉट आज रात करीब 9 बजे के आसपास ओपन होगी । ऐसे में समय का विशेष ख्याल रखे ताकि शेड्यूल बुक करने में आप पीछे ना रह जाये क्योंकि स्लॉट ओपन होते ही चंद सेकंड में पूरे स्लॉट बुक हो जाते है । वंही जानकारी यह भी मिल रही है कि शनिवार को 45+ के सेशन जिले में आयोजित किये जायेंगे,जिसमे कोविशील्ड व कोवेक्सीन की डोज लगाई जाएगी ।