वैक्सीनेशन कार्य में और अधिक गति लाने में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

0
बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर, 7 अप्रैल। कोविड वैक्सीनेशन में और अधिक गति लाने के उद्देश्य से बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। टीकाकरण में गति लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। इसके मद्देनजर संस्थाएं आगे आएं और वैक्सीनेशन के लिए विशेष शिविर आयोजित करने में भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार हो, जिससे अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सके।

 नगर निगम आयुक्त ने कहा कि जिस तरह कोरोना संक्रमण के दौर में भी इन संस्थाओं द्वारा  जीवन रक्षा के महत्ती उद्देश्य के साथ बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। इन्हीं साझा प्रयासों की बदौलत कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सका। इसी श्रृंखला में वर्तमान स्थिति में स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आने की जरूरत है, जिससे कोरोना के इस संकट को दूर करने किया जा सके।
बैठक में मौजूद संस्था प्रतिनिधियों द्वारा सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया गया। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि वैक्सीनेशन करवा चुके मौजीज लोगों के सकारात्मक अनुभवों से आमजन को अवगत करवाया जाए। इसी प्रकार वैक्सीनेशन कार्यक्रम का पूर्व निर्धारण करते हुए विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार-प्रसार हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप ने टीकाकरण के आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया।

इस दौरान महेंद्र कल्ला, कमल कल्ला, डॉ तनवीर मलावत, महावीर रांका, जेठानंद व्यास, रमेश व्यास, वीरेन्द्र किराड़ू, विजय खत्री, शैलेष गुप्ता, रविशंकर ओझा, शमीर नगरा, डीपी पचिसिया, संजय जांगिड़, पंकजमोहता, गोपालसिंह चैहान सहित विभिन्न एनजीओ के संचालक मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*