बीकानेर, 7 अप्रैल। कोरोना की वर्तमान परिस्थितियो के मद्देनजर जिला, उपखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई आगामी आदेशों तक स्थगित रहेगी।
सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सबीना बिश्नोई ने बताया कि जन अभियोग निराकरण विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कोरोना-19 संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर माह के प्रथम शुक्रवार, उपखंड स्तर पर अंतिम शुक्रवार एवं ग्राम पंचायत क्लस्टर पर द्वितीय एवं तृतीय गुरुवार को हाने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिए गए हैं।