बीकानेर: ऑटो टिपर द्वारा करेंगे वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 7 अप्रैल। नगर निगम के 80 आॅटो टिपर्स द्वारा अब घर-घर कचरा संग्रहण के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक किया जाएगा। वहीं वैक्सीनेशन तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना की जानकारी भी आमजन तक पहुंचाई जाएगी।
 
बुधवार को नगर निगम आयुक्त एएच गौरी एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया ने हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया। इस अवसर पर गौरी ने कहा कि इन 80 ऑटो टिपर द्वारा कचरा संग्रहण के दौरान आमजन को कोरोना के प्रति जागरुक किया जाएगा। साथ ही वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का वैक्सीनेशन सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में निगम द्वारा यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान आमजन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में भी बताया जाएगा। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*