बीकानेर, 7 अप्रैल। उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार कोविड संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को 45 वर्ष और इससे अधिक आयु के उपभोक्ताओं को प्रेरित करने तथा उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित करवाने के लिए कहा गया है। राशन कार्ड में अंकित 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन करवाए जाने की जिम्मेदारी संबंधित उचित मूल्य दुकानदार की होगी। उचित मूल्य दुकानदार द्वारा संबंधित प्रवर्तन निरीक्षक को इसकी सूचना देनी होगी। इसमें उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और विकास अधिकारी भी आवश्यकता के अनुसार सहयोग प्रदान करेंगे। इसके साथ ही कोवडि से संबंधित सभी दिशा निर्देशों की पालना के निर्देश भी दिए गए हैं।
उचित मूल्य दुकानदार करेंगे उपभोक्ताओं को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित
April 07, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags