बीकानेर। जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग एवं आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के सौजन्य से बुधवार को आशीर्वाद भवन में नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि सुबह 8.30 से सायं 6 बजे तक 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण किया गया। मंत्री हंसराज डागा ने बताया कि शिविर में 624 जनों का वैक्सीनेशन किया गया तथा वाहन सुविधा भी उपलब्ध रही। इस दौरान संक्रमण से बचाव हेतु मास्क व साबुन वितरित की गई। इस दौरान तेरापंथी सभा गंगाशहर के अमरचन्द सोनी, मंत्री रतन छल्लाणी, दीपक आंचलिया, आसकरण पारख, माणकचन्द सामसुखा, जेठमल बोथरा, गणेश बोथरा, धर्मेन्द्र डाकलिया, नारायण गुलगुलिया, जयंत सेठिया व तेयुप अध्यक्ष पवन छाजेड़ उपस्थित रहे तथा किशोर मंडल संयोजक पुनीत आंचलिया, सहसंयोजक रवि सेठिया, दीपेश बैद, जिनेश पुगलिया, संदीप रांका, रौनक चौरडिय़ा, शोभित जैन, मुदित सेठिया, टीम का सक्रिय सहयोग रहा। डागा ने बताया कि शिविर में डॉ. आरके गुप्ता, डॉ. बिन्दुबाला गर्ग, रंजीत कौर, उषा प्रजापत, संगीता मान, संतोष वर्मा, रानीलता, लक्ष्मीदेवी, अरशद, साजिद व चंद्रेश आदि स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, तेजाराम राव, पार्षद शिवचन्द पडि़हार, भंवरलाल साहु, रामदयाल पंचारिया, बजरंग सोखल, आदर्श शर्मा, अनिल सोनी, रमेश भाटी, प्रणव भोजक, आनन्द सोनी व कैलाश पारीक आदि का सहयोग रहा।
624 ने लगवाई वैक्सीन, आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित,संक्रमण को भगाने का लिया संकल्प
April 07, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags