जयपुर, 7 अप्रेल। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 29 नवम्बर 2020 को सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं कृषि विपणन बार्ड के लिए आयोजित कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) (डिग्रीधारक) एवं (डिप्लोमाधारक) सीधी भर्ती परीक्षा - 2020 एवं जल संसाधन विभाग के लिए 13 दिसम्बर 2020 को आयोजित कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक) (डिग्रीधारक) एवं (डिप्लोमाधारक) सीधी भर्ती परीक्षा 2020 का परिणाम बुधवार 7 अप्रेल को जारी कर दिया गया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव ने बताया कि विस्तृत परीक्षा परिणाम एवं अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।