आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने के मामले में गंगाशहर थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चौधरी कॉलोनी से दो आरोपियों को अरेस्ट कर उनके कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित हिसाब-किताब का रजिस्टर बरामद किया है।
गंगाशहर थानाप्रभारी राणीदान उज्ज्वल ने बताया कि आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच हो रहे मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में नोखा के सलूण्डिया हाल चौधरी कॉलोनी निवासी जेठाराम साहू तथा राजेश बिश्नोई को पकडा गया है। गंगाशहर थाना पुलिस की टीम में एएसआई जगदीश कुमार, सुरेन्द्र, ललित, सुखराम तथा डीएसटी के एएसआई रामकरण, कानदान, साइबर सेल के दीपक यादव, दिलीप सिंह, कांस्टेबल वासुदेव, योगेन्द्र, सवाई सिंह, पूनमचंद आदि शामिल थे।
आपको बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सभी थानाप्रभारियों को सख्त निर्देश दे रखे हैं। इसी क्रम में अब तक चार कार्रवाईयां हो चुकी है। इनमें गंगाशहर थाना पुलिस ने दो तथा जेएनवीसी और नोखा पुलिस ने एक-एक कार्रवाई को अंजाम दिया है।