नोखा उप कारागार से फरार दो बंदियों को दबोचा लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ पुलिस व बीकानेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से नोखा जेल ब्रेक में फरार दो कैदी पकड़े गए। बंदी सलीम व सुरेश को नाकाबंदी के दौरान दबोचा गया। पुलिस अधीक्षक प्रीतिचन्द्रा ने पुष्टी की । ज्ञात रहे मंगलवार रात्रि में 5 बंदी जेल ब्रेक करके फरार हो गए जिनक तलाशी के लिये बीकानेर पुलीस ने अलग अलग टीम बनाकर जगह जगह छापे मारे थे। सीओ नेमसिंह चौहान, थाना अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने सर्च अभियान चलाया था।