कोरोना अपडेट:शुभे की पहली रिपोर्ट में 500 पार

0
बीकानेर बुलेटिन




बीते दिनों में कोरोना के मामले जमकर सामने आ रहे है । जंहा शुक्रवार को सुबह सुबह आई रिपोर्ट में 500 पार संक्रमित आये है, सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि 1320 सेंपल में से 511 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है । बता दे, यह आंकड़े तो अभी पहली रिपोर्ट के है ऐसे में आज शाम को आने वाली दूसरी रिपोर्ट में बड़ी संख्या हो सकती है।रोजाना आ रहे संक्रमित के साथ हमे बहुत ज्यादा सतर्क रहना चाहिए। घर पर रहे सुरक्षित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*