बीकानेर:अवैध डोडा पोस्त सप्लायर गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन





श्री डूंगरगढ़ थाना पुलिस ने तोलियासर रोही से आरोपी संतोष उर्फ सत्यनारायण को  दिनांक 07-12-2020  गिरफ्तार कर 9 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान नापासर थानाधिकारी जगदीश पाण्डर को सौंपी थी,आरोपी को अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सप्लाई करने के आरोपी करणी सिंह पुत्र मांगू सिंह निवासी जठेरा पुलिस थाना सुरपालिया नागौर की गिरफ्तारी व प्रकरण के शीघ्र निस्तारण के लिए एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर शैलेन्द्र सिंह इन्दोरिया, वृताधिकारी सदर पवन कुमार भदौरिया के सुपरविजन में नापासर एसएचओ जगदीश पाण्डर ने मय टीम आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है,मुलजिम से अनुसंधान जारी है,टीम में कानि खेमाराम,कानि सीताराम का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*