पुलिस थाना महिला बीकानेर में दिनांक/19.03.2021 को जमीला पत्नी शहबाज पुत्री मोहम्मद सलीम जाति मुसलमान निवासी उदासर फांटा तिलकनगर वार्ड नम्बर 10, बीकानेर महिला थाना में उपस्थित होकर अपने पति शहबाज सास बिस्मिल्लाह ससुर चोरू खां ननंद नसरत और जन्नत के विरुद्ध खिलाफ दहेज की मांग को लेकर प्रकरण दर्ज करवाया था जिसमें बाद अनुसंधान श्री सुरेन्द्र कुमार पुनि थानाधिकारी ने दिनांक 07.04.2021 को आरोपी शहबाज पुत्र चोरूखान निवासी बान्द्रा बास नई मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया।