जिला कलक्टर ने गंगाशहर स्थित सैटेलाईट अस्पताल तथा मुरलीधर व्यास काॅलोनी के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया एवं वैक्सीनेशन की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र में नियुक्त सर्वे टीमों के साथ समन्वय रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी वैक्सीनेशन कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करे। उन्होंने इन अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता सहित कोविड निगरानी कक्षों का अवलोकन किया।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त ए.एच.गौरी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया, पी.बी.एम. अधीक्षक परमेन्द्र सिरोही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप, डाॅ. नवल गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।