कोविड मैनेजमेंट और एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाने के दिए निर्देश,जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से ब्लाॅक स्तर पर की समीक्षा

0
बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर 7 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी उपखण्ड क्षेत्रों में कोविड मैनेजमेंट, एडवाइजरी पालना तथा वैक्सीनेशन प्रगति सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना एडवाइजरी की पालना पूर्ण सख्ती से करवाई जाए तथा चालान एवं सीजिंग की सतत कार्यवाही हो। वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति वाले अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई तथा माइक्रो मैनेजमेंट करते हुए इसमें गति लाने के निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में पिछड़ने वाले क्षेत्रों के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोविड एडवाइजरी की अनुपालना में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। नगरपालिका क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनाधिकृत रूप से लोगों के एकत्र होने ,सोशल डिस्टेंसिंग ना रखने अथवा मास्क ना पहनने जैसी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में बीकानेर ग्रामीण, पूगल, कोलायत और बज्जू ब्लॉक में वैक्सीनेशन की स्थिति संतोषजनक नहीं है। अगले दो-तीन में इसमें गति लाई जाए। उन्होंने स्थानीय धार्मिक और सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय करते हुए विशेष शिविर लगाने और कोविड वैक्सीनेशन की गति तेज करने का प्रयास करने के निर्देश दिए और कहा कि बीएलओ, आशा सहयोगिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राशन डीलर्स आदि को एक्टिव करते हुए लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित किया जाए। 
उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का विजिट करें। कोविड एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी को ऐसी कार्यवाही नियमित करने के निर्देश दिए। बाजारों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में यदि नियमों की अवहेलना होती है तो तुरंत प्रभाव से ऐसे प्रतिष्ठान अस्थाई रूप से सीज किए जाएं। ब्लाॅक लेवल टास्क फोर्स को एक्टिव किया जाए तथा इनकी नियमित बैठकें हों। उन्होंने सैम्पलिंग बढ़ाने, होम आइसोलेशन की माॅनिटरिंग करने, मिनी कंटेंटमेंट जोन निर्धारित करते हुए इन पर नजर रखने, विवाह समारोहों में गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि किसी भी मैरिज पैलेस में नियमों की अवहेलना होती है तो उन्हें सीज किया जाए। जिम, स्वीमिंग पूल और सिनेमा हाॅल पूर्णतया बंद रहें, यह सुनिश्चित किया जाए।

सीएचसी पर उपलब्ध हों ऑक्सीजन सिलेंडर

मेहता ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हों। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हों। ऐसा होने पर संबंधित ब्लाॅक सीएमओ जिम्मेदार होंगे। होम आइसालेट मरीजों को समय पर दवाइयां मिलें। ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीम नियमित रूप से संयुक्त कार्यवाही करे। 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत हो पंजीकरण

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सभी पात्र लोगों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। जिले के सभी कार्यालयों में कार्यरत संविदा कार्मिकों तथा लघु एवं सीमांत कृषकों का पंजीकरण करवाने की कार्यवाही अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के तहत एक लाख श्रमिकों का नियोजन अतिशीघ्र करने तथा भुगतान की कार्यवाही निर्धारित समय पर करने को कहा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और संपर्क पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा भी की। 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़, डाॅ. राजा चावला उपस्थित रहे और ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*