वैक्सीनेशन सर्वोच्च प्राथमिकता, किसी स्तर पर नहीं हो ढिलाई, अन्यथा होगी कार्यवाही

0
बीकानेर बुलेटिन






जिला कलक्टर ने एमसीएच विंग सहित स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

सभी व्यवस्थाएं मुस्तैद रखने के दिए निर्देश 

बीकानेर, 7 मार्च। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ पीबीएम अस्पताल की एमसीएच विंग सहित विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाएं मुस्तैद रखने के निर्देश दिए। 
इस दौरान मेहता ने कहा कि एमसीएच विंग में भर्ती मरीजों के इलाज पर विशेष ध्यान दिया जाए। मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने एमसीएच विंग के आई.सी.यू वार्ड एवं डे-केयर सेंटर का निरीक्षण किया तथा यहां की सभी व्यवस्थाएं देखीं। आॅक्सीजन एवं दवाइयों की व्यवस्था की समीक्षा की तथा बताया कि यहां 510 में 380 बैड पर आॅक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही कहा कि अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, शौचालयों,  पेयजल उपलब्धता, कूलर, पंखे, मास्क तथा सेनेटाइजर सहित प्रत्येक छोटी-छोटी व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद रखी जाएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*