बीकानेर । गत रात्री नयाशहर थाना क्षेत्र के जम्भेश्वर नगर में आशाराम सोनी की दुकान पर बंदूक की नोक पर की गई लूट की वारदात का खुलासा हो गया है। पुलिस ने महज 12 घंटें में इस वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को राउंड अप कर लिया है।
इस वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने छह अलग-अलग टीमों का गठन किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह के साथ सीओ सिटी सुभाषचंद्र शर्मा, नयाशहर थानाप्रभारी गोविंद सिंह चारण की टीमों ने वारदात से जुडे सभी पहलुओं की गहनता से जांच करते हुए महज 12 घंटें में आरोपियों का पता लगा लिया। पुलिस अब पूछताछ के बाद वारदात का पूरा खुलासा जल्द करेगी।