अर्पण सेवा समिति एवं डॉक्टर लाजपतराय मेहरा न्यूरोथेरेपी केंद्र बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क न्यूरो थेरेपी चिकित्सा शिविर रविवार 11 अप्रैल 2021 को राज रतन बिहारी पार्क में स्थित श्री राज रतन बिहारी मंदिर प्रांगण में लगाया जाएगा राजकुमार भाटिया ने बताया ठाकुर जी की कृपा से जगतगुरु वल्लभाचार्य पंचम पीठाधीश्वर श्री महाराज जी के आशीर्वाद से मंदिर अधिकारी श्री चिरंजीलाल पारीक के सानिध्य में आयोजित होगा भाटिया ने बताया कि डॉ नकुल सिंह राठौड़, डॉ निधि गौड की टीम अपनी सेवाएं देंगे समय प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक का रहेगा। कमल कसेरा ने बताया समारोह में मातृशक्ति एवं बेटियों का सम्मान किया जाएगा "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के बैनर का विमोचन किया जाएगा, मुख्य अतिथि श्रीमती पिंकी जोशी (चेयरमैन सरस फाउंडेशन) एवं रेशमा वर्मा (निर्देशक महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र, बीकानेर) होंगी न्यूरो थेरेपी में घुटना दर्द जोड़ों का दर्द पैरालाइसिस सायटिका संबंधित रोगों का उपचार किया जाएगा।
बीकानेर: कल होगा निशुल्क न्यूरोथेरेपी चिकित्सा शिविर , मातृशक्ति एवं बेटियों का सम्मान समारोह
April 10, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags