जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण ( Corona Virus Infection) की रोकथाम के लिए 10 शहरों में नाइट कर्फ्यू (Night curfew) का समय बढ़ाने का फैसला लिया है. अब 10 नगरीय क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय रात को 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक होगा. इसमें अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, एवं आबू रोड शामिल हैं. वहीं उदयपुर में 6 बजे से ही कर्फ्यू लगाने का फैसला. जबकि यहां पर दुकानें 5 बजे से बंद करनी होंगी. शहरी इलाकों से लगने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में 9वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे.
बता दें कि 31 मार्च को जारी गाइडलाइन में इन शहरी क्षेत्रों में रात्रि 10:00 बजे से और सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू लागू था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में ये निर्णय किए गए हैं.
24 घंटे में कोरोना के नए केस 3 हजार 970 नए केस, 12 की मौत
पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत तो वहीं जयपुर में 767 नए मामले आए सामने हैं. अजमेर में 116, अलवर में 135, बांसवाड़ा में 45, बारां में 72, बाड़मेर में 15, भरतपुर में 40, भीलवाड़ा में 245, बीकानेर में 70, बूंदी में 38, चित्तौड़गढ़ में 117, दौसा में 6, चूरू में 15, धौलपुर में 23, डूंगरपुर में 340, गंगानगर में 28, हनुमानगढ़ में 45, जैसलमेर में 10, जालोर में 47, झालावाड़ में 21, झुंझुनू में 12, जोधपुर में 498, करौली में 1, कोटा में 439, नागौर में 42, पाली में 89, प्रतापगढ़ में 17, राजसमंद में 116, सवाईमाधोपुर में 53, सीकर में 37, सिरोही में 71, टोंक में 40, उदयपुर में 360 नए मामले सामने आए हैं.