सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ डाॅ. कल्ला ने सुने अभाव अभियोग

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 10 अप्रैल। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला ने शनिवार को पवनपुरी स्थित आवास पर जनसुनवाई की। आमजन ने अपनी समस्याएं ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखीं, इस पर डॉ. कल्ला ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। डॉ कल्ला ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। सरकार इसके प्रभावी मेनेजमेंट को लेकर कृत संकल्प है। आमजन भी अपनी जिम्मेदारी समझें तथा कोविड एडवाइजरी की पालना करें, जिससे संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। 
जनसुनवाई में पानी, बिजली और सड़क से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण के लिए आमजन ने परिवाद प्रस्तुत किए। जिनके निस्तारण के निर्देश डॉ.  कल्ला ने दूरभाष पर सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*