राजस्थान शिक्षा विभाग के शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी से शिक्षा निदेशालय बीकानेर में आज गोविंदनगर (रिडमलसर) जोधपुर से आये एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर एक निजी स्कूल डी डी पी एस स्कूल ,रिडमलसर (जोधपुर) की मान्यता रद्द करने की मांग करते ज्ञापन सोपा ।
प्रतिनिधिमण्डल की अगुवाई करते जोधपुर जिले के बेदु गाव के सरपंच मुकेश पंचारिया ने बताया की जोधपुर जिले की बापिणी पंचायत समिति के रिडमलसर गाव में एक निजी विधालय डी डी पी एस नाम से संचालित हो रहा है और इस विद्यालय के कक्षा 9 के छात्र मे राहुल पुत्र सोहन लाल के साथ बहुत अमानवीय तरीके से मारपीट की गई जिससे वो छात्र राहुल अभी भी भयंकर पीड़ा में है और इस पर विद्यालय में शिकायत करने पहुचे विद्यार्थी राहुल के परिवार जनों के साथ भी विद्यालय प्रसासन द्वारा मारपीट कर उन्हें धमकाया गया और बार बार परिजनों को धमकियां दी जा रही है जिससे परेशान होकर परिजनो ने इस स्कूल प्रसासन के खिलाफ पुलिस थाना भोजासर में एफआइआर भी दर्ज करवाई साथ ही इस पूरे प्रकरण की जानकारी बाल सरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल , मानव सरक्षण आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पुरोहित के संज्ञान में भी लाया गया है ।
बेदु सरपंच मुकेश पंचारिया ने बताया की इस विद्यालय के प्रति पूरे गाँव मे रोष है और सभी अपने बच्चो की टीसी इस विद्यालय से लेकर सरकारी स्कूल में अपने बच्चो को पढ़ना चाहते है पर स्कूल प्रसाशन हठधर्मिता से अड़ा हुआ है और अभिभावकों को टीसी भी नही दे रहा.
प्रतिनिधिमण्डल में हरिगोपाल उपाध्याय समाजसेवी,युवा नेता विजय उपाध्याय , भैरु सिंह राजपुरोहित , पार्षद रामदयाल पंचारिया , रामेश्वर पानेचा , एडवोकेट भवानी जाजड़ा , विजय पाइवल सहित बेदु और गोविंदनगर रिडमलसर के ग्रामीण उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में मांग करते कहा की इस स्कूल की मान्यता रद्द हो और स्कूल संचालको के खिलाफ कार्यवाही हो नही तो शिक्षा निदेशालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा