राजस्थान ने अभी सिर्फ पांचवीं तक कक्षाओं में बिना परीक्षा पास होने का नियम तय किया है. यहां कक्षा 6 और 7 के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक की समय अवधि में विद्यालय स्तर पर होनी थी. सरकार ने कहा है कि विशेष परिस्थितियों या जिले में स्थानीय अवकाश होने पर उस दिन की परीक्षा का आयोजन 23 या 24 अप्रैल को किया जा सकेगा. कक्षा 8 की परीक्षा पूर्व की भांति बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर होगी. यहां भी अभिभावक कक्षाओं में प्रमोट करने की मांग कर रहे हैं., “कोविड-19 से उत्पभन्न परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने स्थानीय परीक्षाओं के बारे में संवेदनशीलता से निर्णय लेते हुए कक्षा 1-7 तक के विद्यार्थियों को स्मा्ईल-1, स्मामईल-2 एवं ‘आओ घर से सीखें’ कार्यक्रम के तहत किये गये ऑकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्न्त किया जायेगा।“
बीकानेर: 7वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों को क्रमोन्नत करने के आदेश
April 12, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags