Monday, April 12, 2021

ई रिक्शा और ऑटो टिपर के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का प्रचार- प्रसार, निगम आयुक्त ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर,12 अप्रैल । मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा  योजना के तहत आयोजित हो रहे पंजीयन शिविरों का प्रचार प्रसार ई रिक्शा और नगर निगम के ऑटो टिपर के माध्यम से किया जाएगा । निगम आयुक्त ए एच गौरी ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत प्रत्येक पात्र परिवार को पांच लाख रुपये तक का पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए निगम के सभी 80 वार्डों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। आमजन को इन शिविरों की जानकारी मिले तथा प्रत्येक पात्र परिवार का पंजीकरण किया जा सके, इसके मद्देनजर इन शिविरों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो तथा ऑटो टिपर द्वारा घर-घर कचरा कलेक्शन के दौरान इस योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
         
उपायुक्त पंकज शर्मा ने कहा कि योजना के तहत 30 अप्रैल तक पंजीयन नहीं करवा पाने वालों को आगामी 3 महीनों तक इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। इसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी इनकी नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

जागरूकता अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी ने कहा कि गांव-गांव तक इस योजना और इसके प्रावधानों की जानकारी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 20 अप्रैल तक जागरूकता की सघन गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इनमें जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित आमजन को भी जोड़ा जाएगा। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य मौजूद रहे।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home