बुधवार शाम को जारी लिस्ट में 35 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। पहली रिपोर्ट मे 30 पॉजिटिव रोगी सामने आए है। यह रोगी खारी चारणान, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, उदासर, ईदगाह, पूगल रोड, सोनगिरी कुआं, करमीसर, मिलिट्री हॉस्पिटल, अंबेडकर कॉलोनी, बागड़ी मोहल्ला, श्री डूंगरगढ़, नोखा व पवन पुरी क्षेत्र से आए हैं।
वही दूसरी रिपोर्ट में आये पाॅजीटिव मरीज रानीबाजार, उदयरामसर, जवाहर नगर, के के काॅलोनी, सागर रोड, जयपुर रोड, जय नारायण व्यास काॅलोनी , रामपुरा बस्ती, डूंगरगढ़, गुसांईसर, गंगाशहर, शास्त्री नगर, घडसीसर, रानीसर बास, रिडमलसर पुरोहितान, वैद्य मघाराम काॅलोनी, नत्थूसर बास, शीतला गेट, देसलसर नोखा, हंसासर नोखा, बड़ा बाजार, हरिराम जी चौक गंगाशहर, महाजन व सहजरासर इलाकों में मिले हैं।इस प्रकार इस माह में 305 केस आ चुके हैं। जिसमें 65 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका। बीकानेर बुलेटिन टीम कोविड गाईड लाइन की पालना करने की सभी से अपील करता है व अपने नजदीकी इलाकों में लगे वैक्सीनेशन केंद्र में टिका अवश्य लगवाये।