बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का टीकाकरण शिवर शनिवार को

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। व्यापारियों-उद्योगपतियों को एकसूत्र में बांधने वाला संभाग मुख्यालय का सबसे बड़ा संगठन बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा शनिवार, 10 अप्रेल को कोरोना निवारण वैक्सीन टीकाकरण अभियान बिल्कुल नि:शुल्क चलाया जाएगा। इस सम्बन्ध में मंगलवार को मंडल कार्यालय में अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मीटिंग रखी गयी। मीटिंग में उपाध्यक्ष हेतराम गौड़, अनिल कुमार सोनी झूमरसा, प्रवक्ता सोनूराज आसूदानी, सहसचिव विनोद भोजक, महावीर प्रजापत, मक्खनलाल अग्रवाल ने भी अपनी बात कही। झूमरसा ने बताया कि शनिवार को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक वैक्सीन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा जो बिल्कुल फ्री होगा। इस अभियान के दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का भी पालन किया जाएगा। शहर की जनता से भी आग्रह किया गया है कि इस टीकाकरण अभियान का अधिकाधिक लाभ लेें। इस सम्बन्ध में सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप से भी स्वीकृति ले ली गयी है।


"निशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान महिलाओं व पुरुषो के लिये दिनांक 10 अप्रैल 2021 शनिवार समय सुबह-10:बजे से शाम 5:बजे तक स्थान बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल कार्यालय मोडर्न मार्केट मे टीकाकरण शिविर लगाया जायेगा आप सभी से निवेदन है कोरोना टीका लगवाये खुद व परिवार को सुरक्षा घेरे में लायें व कोरोना रोकथाम में भागीदारी निभायें "
टीकाकरण एक साधारण प्रक्रिया है इससे घबराने की जरूरत नही है
कोविड टीकाकरण हेतु सुझाव 
1.भरपूर नाश्ता या भोजन करके ही आये । 
2.अपना आधार कार्ड साथ लाये 
3.अपना मोबाईल नंबर आधार कार्ड की फोटो कॉपी पर लिख लें 
4.टीकाकरण में लगभग 1 घंटे क़ा समय लग सकता है  
5.आधी बांह की कमीज या टी शर्ट पहनकर आने से टीकाकरण में सुविधा रहेगी  
6.मास्क अवश्य पहने , सेनेटाइजर क़ा प्रयोग करें व कोरोना प्रोटोकॉल क़ा सख्ती से पालन करे ।

           

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*