14,393 ने अपनाया कोविड वैक्सीन का सुरक्षा कवच
बीकानेर, 7 अप्रैल। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में बुधवार को 134 बूथ पर 14,393 व्यक्तियों ने, कोरोना की दूसरी लहर के विरुद्ध, कोविड वैक्सीन का सुरक्षा कवच अपनाया। सभी प्रमुख अस्पतालों के साथ-साथ जन सहयोग से विभिन्न आउटरीच शिविरों में भी जमकर टीकाकरण हुआ। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर व यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर में चल रहे टीकाकरण का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने 45 प्लस आयुवर्ग के लिए क्षेत्र की जनसंख्या के 25 प्रतिशत को लक्ष्य मानते हुए टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकाधिक जन सहयोग से आउटरीच शिविर लगाकर जल्द से जल्द लक्ष्य पूर्ति के लिए पाबंद किया। मौके पर प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेन्द्र तनेजा व डॉ नवल किशोर गुप्ता मौजूद रहे।
जयपुर निदेशालय से आए निरीक्षण दल में शामिल अतिरिक्त निदेशक डॉ राजा चावला, यूनिसेफ के शशांक सविता व यूएनडीपी के योगेश शर्मा ने यूपीएचसी नंबर 7 व आशीर्वाद भवन में चल रहे टीकाकरण बूथ का निरीक्षण किया।
सीएमएचओ डॉ कश्यप ने बताया कि बुधवार को 12,230 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 2,163 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 59 वर्ष आयु के 7,690 को पहली व 579 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई। 60 वर्ष या अधिक आयु के 4,538 बुजुर्गों को पहली व 1,469 को दूसरी डोज दी गई। कोविशील्ड वैक्सीन की 1,474 व कोवेक्सीन की 1 वाइल उपयोग में ली गई। आरसीएचओ डॉ गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को एमसीएचएन दिवस मनाया जाएगा और बच्चों व गर्भवतियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके बावजूद कोविड टीकाकरण अभियान भी पूरे सामर्थ्य के साथ चलेगा। 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 124 बूथों पर कोविड टीकाकरण होगा। इनमे जेल डिस्पेंसरी, मिलिट्री हॉस्पिटल, बीएसएफ हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिंदा ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि *स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय, वेटेरनरी कॉलेज, जैन कॉलेज के पास लक्ष्मीपति पैलेस, कृषि उपज मंडी, जेल रोड़ स्थित ब्राह्मण स्वर्णकार भवन, सर्वोदय बस्ती स्थित करणी औद्योगिक भवन व आरसीपी कॉलोनी के गुरूद्वारे में आउटरीच शिविर* लगाकर टीकाकरण किया जाएगा।