नगर निगम को मिली तीन सकर, एक जैटिंग तथा एक सुपर सकर मशीन

0
बीकानेर बुलेटिन






शहर में प्रभावी सीवरेज सफाई व्यवस्था हेतु नगर निगम के सीमित संसाधनों को बढ़ाते हुए आज नगर निगम बीकानेर को 3 सकर मशीन व 1 जैटिंग मशीन उपलब्ध करवाई गई। दोपहर 1:00 बजे पहुंची इन मशीनों को देखने महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित खुद नगर निगम भंडार पहुंची। महापौर ने गैरेज प्रभारी श्री उपेंद्र मीणा से इन मशीनों के बारे में विस्तृत चर्चा की। महापौर ने नई मशीनों के उपयोग एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को जाना । अगले माह इन मशीनों का प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी तथा इसके उपरांत यह मशीनें शहर में प्रभावी सीवरेज व्यवस्था हेतु काम में ली जाएगी। आगामी दिनों में एक सुपर सकर मशीन भी नगर निगम संसाधनों के बेड़े में जोड़ी जाएगी। 

महापौर ने बताया कि निगम के पास सिवरेज सफाई हेतु बड़ी मशीनें उपलब्ध है परंतु शहर के अंदरूनी हिस्सों में सिवरेज सफाई के लिए निगम के पास छोटे संसाधन उपलब्ध नहीं थे ।  आज नगर निगम को 3 मिनी सकर मशीन एक जैटिंग मशीन उपलब्ध हुई है तथा आगामी दिनों में एक सुपर सकर मशीन भी उपलब्ध करवाई जाएगी। नगर निगम बीकानेर सदैव शहर एवं शहर वासियों के हित में कार्य करता रहा है । भविष्य में भी शहर की जरूरतों के हिसाब से निगम के संसाधनों में वृद्धि की जाएगी। जल्द ही प्रभावी योजना बनाकर शहर के सभी सिवरेज चैंबर्स की सफाई करवाई जाएगी ताकि शहर की इस बड़ी समस्या का ठोस समाधान किया जा सके।



गैरेज प्रभारी उपेंद्र मीणा ने बताया की बीकानेर शहर की बनावट एवं आंकड़े रास्तों के हिसाब से यह मशीनें सिवरेज सफाई व्यवस्था के लिए कारगर साबित होंगी। आकर में छोटे होने की वजह से शहर के उन हिस्सों में भी अब सिवरेज सफाई हो पाएगी जहां बड़ी मशीनें नहीं जा सकती थी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*