गोपेश्वर मन्दिर मेंं शीघ्र ही एक ट्यूबवेल बनवाया जाएगा-डॉ कल्ला

0
बीकानेर बुलेटिन



जिला आयोजना समिति सदस्यों के अभिनंदन समारोह में डॉ कल्ला ने की घोषणा

बीकानेर, 20 मार्च। गोपेश्वर मन्दिर मेंं शीघ्र ही एक ट्यूबवेल बनवाया जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने शनिवार को कोठारी हॉस्पिटल के पास स्थित गोकुल धाम में जिला आयोजना समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों के अभिनंदन समारोह में यह घोषणा की। मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार पानी, बिजली, सड़क जैसी आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है। इन विकास कार्यों में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी ।
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल को लेकर क्षेत्रवासियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसे सुनिश्चित करने के मद्देनजर शीघ्र अति शीघ्र इस ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में जल तंत्र सुदृढ़ीकरण के कार्य आगामी 30-40 वर्षों की आवश्यकता को देखते हुए किए जा रहे हैं।


इस अवसर पर डॉ कल्ला जिला आयोजना समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों वसीम खिलजी, सुरेन्द्र सिंह, पारस मारू का अभिनंदन किया। पार्षदों के क्षेत्रों की समस्याएं सुनी तथा इनके समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पार्षद सुशील कुमार सुथार ने संचालन किया।

यह रहे मौजूद-

इस दौरान परमानन्द गहलोत, शांतिलाल मोदी, शिव शंकर बिस्सा, दुर्गादास छंगाणी, आनन्द सिंह, जावेद पड़िहार, ज्योति, खुशबू, कुसुम भाटी, रफीक, सुनील कुमार, चेतना चौधरी, वसीम फिरोज़ अब्बासी, मनोज जनागल, प्रफुल्ल हटीला, मनोज बिश्नोई, महजबीन सहित आदि मौजूद रहे

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*