बीकानेर में कोरोना शहर से गांव तक फिर से पांव पसार चुका है। जानकारी के अनुसार आज जिले में चार मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं उन में से दो परकोटे क्षेत्र के बागड़ी मोहल्ले से हैं। ये दोनों 22 व 26 वर्षीय महिलाएं हैं। इसके अलावा अन्य दो गांव बेलासर व कोलायत से हैं। इनमें एक 19 वर्षीय किशोर तथा दूसरा 30 वर्षीय युवक कोरोना पाॅजीटिव निकला है। यह भी जानकारी मिली है कि बागड़ी मोहल्ले से एक 50 वर्षीय महिला तथा 52 वर्षीय पुरुष के फ्रेस सैम्पल के साथ पुनः जांच के लिए भेजे हैं।
बता दें कि बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन कोरोना की गाइडलाइन की पालना करवाने में जुटा है। ध्यान रहे कि कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की तो यह संक्रमण तेजी से फैलेगा। इसकी कीमत होली जैसे पर्व से वंचित रह कर चुकानी पड़ सकती है। इसलिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करें।