बीकानेर: गंगाशहर थानाधिकारी एक्शन मोड़ पर, कोरोना एडवाइजरी को लेकर सुबह से आमजन को कर रहे सचेत,अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही देखें विडियो...

0
बीकानेर बुलेटिन





राज्य सरकार एक्शन मोड़ पर है। जिला कलेक्टर को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना एडवाइजरी का पालन करवाएं। आमजन में कोरोना से बचने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं और दो गज की दूरी  बनाए रखें। बीकानेर शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना पाॅजिटिव मिलने लगे हैं। 



इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को राज्य सरकार व बीकानेर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार बीकानेर में लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप के रोकथाम के लिए गंगाशहर थाना अधिकारी राणीदान चारण व उनकी पूरी टीम जिला एरिया मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर सुबह से ही गंगाशहर में आमजन को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील कर रहे हैं कि मास्क लगाएं और दो गज की दूरी बनाए रखें और ज्यादा भीड़ एकत्रित ना करें। साथ ही सख्त निर्देश दिए कि जो भी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*