बीकानेर। शहर में कोरोना के नये मामले नित प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। आज आएं तीन नये संक्रमित केस सामने आएं है। ये तीनों ही पॉजिटिव गंगाशहर के है। इनमें दो 12 साल के बालक और एक 6 वर्ष का बालक शामिल है। वहीं दो जनों के फ्रेश सैम्पल दिए गये है। जबकि 21 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आपको बता दे कि पिछले तीन दिनों में शहर में अब तक छ: नये मामले सामने आ चुके है। कोरोना के बीकानेर में बढ़ रहे पहिये को थामने के लिये सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।