जिले के नोखा थानान्तर्गत चरकड़ा गांव के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में मृतका की बहु को गिरफ्तार किया है। सीआई अरविन्द सिंह के अनुसार रहवासी ढाणी में 13 फरवरी चन्द्र कंवर की पुत्र वधु ने ही उसकी सिर में मूसल का वार कर हत्या कर दी। मामला खुलता देख उसकी पुत्रवधु पीबीएम में जाकर भर्ती हो गई। एसपी प्रीति चन्द्रा ने इस हत्याकांड को चैलेंज के रूप में लेते हुए एक टीम का गठन कर छानबिन शुरू की। बताया जा रहा है कि सास और बहु में किसी बात को लेकर विवाद था। पुलिस ने घटना और घटनास्थल से जुड़े सभी तार आपस मे जोड़े। आपको बता दे कि 13 फरवरी को वृद्धा का शव उसकी ढाणी में मिला था।